अररिया:बिहार के अररिया जिले में (Road Accident in Arariya)बहन की अपहरणकी थाने में शिकायत करने जा रहे दो युवकों की मौत (Death of Two Youths in Araria) हो गई. अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दोनों युवक दोस्त थे.
ये भी पढ़ें-विसर्जन के बाद मंदिर के बरामदे पर सोये युवक की तलवार से काटकर हत्या
मृतकों में किरकीचिया पंचायत के गुदरी चौक वार्ड संख्या-13 के छब्बीस वर्षीय चंदन रजक एवं बाबा चौक वार्ड संख्या -12 के चौबीस वर्षीय आनंद कुमार साह बताए जा रहे हैं. दरअसल, फारबिसगंज-ढोलबज्जा मार्ग पर भूतहा पोखर के समीप किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल होकर पास ही पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे.
बाद में दोनों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया जबकि आनंद की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें-फारबिसगंज नप में भारी विरोध के बीच बजट पारित, आधा दर्जन पार्षदों ने जताई नाराजगी
आनंद की मौत इलाज के दौरान हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें मृतक चंदन की मां पाणो देवी ने कहा है कि- 'शुक्रवार की रात करीब आठ बजे वे अपनी पंद्रह वर्षीय पुत्री सहित परिवार के सभी सदस्यों के साथ ढोलबज्जा स्थित पुरानी दुर्गा स्थान मेला देखने गई थीं' मेला घूमने के क्रम में पुत्री मनिहारा दुकान में कुछ सामान खरीद रही थी. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक आये और मेरी पुत्री को जबरन बाइक पर बैठा लिया.'