अररिया: बिहार के अररिया में पुलिस ने एक ऐसा गिरोह का खुलासा किया है जो पॉश इलाकों में बच्चों वाले घरों का निशाना बनाते थे. बताया जा रहा है कि इस गिरोह ( Thief Gang ) में कुल छह सदस्य हैं. पुलिस के अनुसार, यह गिरोह वैसे घरों को टारगेट करता था, जो घर बंद हो या घर में सिर्फ बच्चे हों.
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का सरगना राहुल कुमार है. इस गिरोह ने आम लोगों के साथ-साथ अररिया पुलिस ( Araria Police ) के नाक में भी दम कर रखा था. यही कारण है कि इस गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे शहर में मुखबिर लगाए हुए थे.
पुष्कर कुमार, एसडीपीओ, अररिया ये भी पढ़ें-अररिया: महिला का अधजला शव बरामद, पति और सास हिरासत में
अररिया एसडीपीओ के अनुसार, रविवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए एक जगह पर जमा हो रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के सरगना राहुल कुमार और उसके एक साथी तपेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया IG ने की अररिया थाने में लंबित कांडों की समीक्षा, दिए अहम निर्देश
'मई माह में यादव कॉलेज के पास कृष्णापुरी मोहल्ले की रहने वाली महिला किसी काम से शाम में घर से बाहर गई थी. तभी पांच अपराधियों ने घर में घुसकर बच्चों को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. इस घटना में जेवर आदि की लूट हुई थी. '- पुष्कर कुमार, एसडीपीओ, अररिया
फिलहाल पुलिस ने इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार, दोनों की निशानदेही पर अन्य चार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्ह ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.