अररिया:नगर थाना पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी की गुप्त सूचना पर ओमनगर में छापेमारी कर एक तस्कर कोगिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से 9 पुड़िया स्मैक बरामद किया. उसकी निशानदेही पर रानीगंज से एक महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया. महिला के पास से 28 पुड़िया स्मैक बरामद हुई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद कोरोना जांच करायी. जिसमें महिला के पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल भेज दिया गया.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
इस संबंध में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार बताया कि नगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात्रि में गुप्त सूचना पर ओमनगर से एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. युवक ने पूछताछ में बताया की वह स्मैक को रानीगंज थाना क्षेत्र के पचिरा पंचायत की रहने वाली एक महिला से खरीदा है. युवक की निशानदेही पर गठित टीम ने गांव में छापेमारी कर महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला के पास से पुलिस 28 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया, साथ ही महिला के सहयोगी भाई अमित मेहता को भी गिरफ्तार कर लिया गया.