बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: चुनाव के बाद चोरों का तांडव, एक ही रात में आधे दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी - दुकानों में चोरी

अररिया में एक ही रात में आधे दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी हुई है. इसको लेकर पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दे दी है.

araria
दुकानों में चोरी

By

Published : Nov 11, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 10:59 PM IST

अररिया (फारबिसगंज): जिले में एक ही रात में शहर के कोठीहाट स्थित आधे दर्जन दुकानों में अज्ञात चोरों ने चोरी कर हजारों रुपये नगदी, दुकान में रखे मिठाई और कई समानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है. पीड़ित दुकानदारों ने इस बाबत पुलिस में सूचना देने की बात कही है.

कई दुकान में चोरी
दुकानदारों में क्रमशः पवन पान दुकान, टुनटुन मंडल मनिहारा पान दुकान, मुन्ना देव होटल व्यवासाई, गंगा झा होटल व्यवासाई, विद्यानंद राय पान दुकान और संजय मंडल चाय नाश्ता के दुकानदार शामिल हैं. जिनके दुकान से अज्ञात चोरों ने क्रमशः पांच हजार, पांच सौ, तीन सौ और पान मसाला के अलावे मिठाईयों की चोरी कर ली है.

क्या कहते हैं दुकानदार
दुकानदारों ने बताया कि बीती रात रोज की तरह सभी अपने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर घर चले गये. वैसे भी वोट की गिनती के कारण दुकानदारी नहीं थी. जब बुधवार की सुबह अपने प्रतिष्ठान को खोलने आये, तो किसी के दुकान का ताला टूटा हुआ था, तो किसी के दुकान के टिन को काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी की थी.

पहले भी हुई है चोरी
दुकानदारों ने कहा कि उक्त चौक पर चौकीदार का पहरा रहता था. वहीं चुनाव को लेकर चौकीदार नहीं आ रहे थे. पहले भी इस चौक के कई दुकानों में चोरी हो चुकी है. लेकिन आज तक प्रशासन किसी को नहीं पकड़ सकी है.

थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि फिलहाल चोरी की घटना की जानकारी नहीं मिली है. अगर पीड़ित दुकानदारों की ओर से आवेदन दिया गया है, तो जांच के बाद अज्ञात चोरों की तलाशी की जाएगी.


Last Updated : Nov 11, 2020, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details