बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: पैक्स चुनाव में जीत के बाद उम्मीदवार और समर्थकों ने मनाया जश्न, प्रशासन रहा सजग

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता तैयारियां की गई थी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसको लेकर प्रशासन पूरा सजग रहा.

By

Published : Dec 11, 2019, 8:14 AM IST

PACS election in araria
पैक्स चुनाव में जीत के बाद उम्मीदवार और समर्थकों ने मनाया जश्न

अररिया:जिले के जोकीहाट प्रखंड में पैक्स चुनाव मतगणना के दौरान कुल 17 अध्यक्ष पदों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. इस दौरान प्रखंड के सीओ, बीडीओ और पुलिस बल मौके पर तैनात रहे. साथ ही मतगणना के दौरान स्थल से 200 किलोमीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहा.

समर्थकों ने अबीर लगाकर मनाया जश्न
मतगणना के दौरान सभी पैक्स उम्मीदवार काफी व्यस्त दिखे, तो वहीं उनके समर्थक परिणाम जानने के लिए काफी उत्सुक नजर आए. जैसे-जैसे मतगणना पूरी होती गई, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने जीते हुए उम्मीदवार को प्रमाण पत्र भी सौंपा. चुनाव में जीत के बाद उम्मीदवार और उनके समर्थकों ने अबीर लगाकर जश्न मनाया.

जानकारी देते बीडीओ

ये भी पढ़ें:समस्तीपुरः भोजपुरी फिल्म एक्टर की गोली मारकर हत्या

प्रशासन रहा सजग
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता तैयारियां की गई थी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसको लेकर प्रशासन पूरा सजग रहा. इसके साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना सम्पन्न कराने के लिए मतगणना कर्मी और पुलिस के सहयोग को सराहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details