अररिया: कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा बुधवार को अररिया पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के दोनों दिग्गज एनडीए पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि बिहार में 2020 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी.
'एनडीए का अहंकार टूटा'
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह ने कहा कि हाल ही में दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एनडीए के अहंकार को तोड़ा है. चुनाव पूर्व भाजपा का नारा था कि हरियाणा में 75 पार और महाराष्ट्र में अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा छूना है. भाजपा कहती थी कि कांग्रेस हरियाणा में डबल डीजिट तक नहीं पहुंच सकेगी. हमने हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों ही जगहों पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष से खास बातचीत 'खुद को मजबूत कर रही कांग्रेस'
शक्ति सिंह ने कहा कि बिहार में हुए उपचुनाव में भी समस्तीपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मादवार हारे लेकिन पिछली बार की तुलना में कम मार्जिन से हारे हैं. विधानसभा की 5 सीटों में से मात्र एक सीट पर एनडीए को जीत मिली है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में और बेहतर करने के लिए कांग्रेस खुद को मजबूत करेगी.
अररिया में बैठक करते कांग्रेस नेता 'लोस चुनाव में छली गई जनता'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस को मजबूती की जरूरत है और पार्टी इस दिशा में अग्रसर हो चुकी है. राज्य से लेकर प्रखंड स्तर कर कार्यकर्ता सक्रिय हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को हम पूरी मजबूती से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता छली गई है. इस बात का एहसास जनता को चुका है. उपचुनाव में जनता इसका संदेश भी दे चुकी है.