बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: सीमावर्ती इलाके से गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार - 56वीं एसएसबी वाहनी बटालियन

अररिया के फारबिसगंज में एसएसबी के जवानों गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गया.

Youth arrested with hemp
गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Aug 25, 2020, 12:25 PM IST

अररिया(फारबिसगंज):भारत नैपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात एसएसबी के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसबी ने भारी मात्रा में गांजे के साथ एक तस्कर को हिरासत में लिया है. एसएसबी 56वीं बटालियन के ए कम्पनी कुशवाहा स्पेशल टीम की पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जिसके बाद जवानों ने तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

भारी मात्रा में गांजा बरामद
बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में पिलर संख्या 171/1,65 के पास भारतीय सीमा में 6 किलोमीटर अंदर धमदाहा चौक से पश्चिम शाहबाजपुर के पास 975 ग्राम गाजा बरामद किया गया. इसके साथ ही एसएसबी ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. वहीं, एक अन्य तस्कर पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनामनी थाना गोदाम निवासी महानंद यादव 45 वर्ष पिता रामाशीष यादव के रुप में हुई है.

एक तस्कर गिरफ्तार
एसएसबी के मुताबिक नेपाल से गांजा लेकर दो व्यक्ति भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही 56वीं एसएसबी वाहनी बटालियन ए कंपनी कुशमहा के जवान ने हंसकोसा धमदाहा चौक से पश्चिम शाहबाजपुर के पास उन्हें दबोच लिया. लेकिन एक तस्कर भागने में सफल रहा. जब्त किए गए गांजे का बाजार मूल 39000 और बाइक की कीमत 25000 बतायी जा रही है. वहीं, कागजी कार्रवाई करने के बाद आरोपी को बथनाहा ओपी पुलिस को सौंप दिया गया. इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर राजकुमार के अलावा मनोज कुमार यादव, प्रकाश मिश्रा और अविनाश दुबई सहित कई जवान शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details