अररिया: जिले में पुलिस कप्तान का कार्यभार संभालते ही रविवार को एसपी ह्रदय कांत ने फारबिसगंज आदर्श थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पब्लिक भी पुलिस है. पब्लिक के सहयोग से ही पुलिस कार्य कर सकती है. उन्होंने कहा कि पब्लिक ही पुलिस की आंख, नाक और कान है. इसलिए पब्लिक का सहयोग जरूरी है.
इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग की प्राथमिकता है कि जिले में लॉ एंड ऑर्डर, सामाजिक सद्भावना, समाज के लोगों को उनके दायित्व और उनके द्वारा नियमों का पालन कराया जा सके, यही प्राथमिकता हमेशा पुलिस की रहती है, उन्होंने कहा कि अररिया जिला में 3 एसपी की पदस्थापना हुई है, जिनके द्वारा अब तक 70 से अधिक लोगों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है.
शराब माफियाओं पर भी लगेगा अंकुश- एसपी
वहीं उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ते अपराध पर अब पहले से अंकुश लगी है और आगे भी लगाना हमारी प्राथमिकता रहेगी, उन्होंने कहा कि जिले भर में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर भी लगातार उत्पाद विभाग व पुलिस के सहयोग से छापेमारी जारी है, जिसमें सफलता भी मिल रही है.और आगे इसके लिये आमजनों के सहयोग की अपेक्षा है.
सोशल मीडिया क्राइम पर लगेगी रोक- एसपी
एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर आए दिन आपत्तिजनक पोस्ट और मैसेज किए जाते हैं, जिसमें कितने लोग जेल भी जा चुके हैं, उन्होंने कहा कि उनके सहयोग से इस पर भी अंकुश लगया जा रहा है, साथ ही इस दौरान एसपी ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाले मुहर्रम और विधानसभा चुनाव सही ढंग से सम्पन्न हो और इस दौरान कानून व्यवस्था सही रहे इसके लिये भी वें सर्तक है.
एसपी ने किया थाने का निरीक्षण
इस बीच उन्होंने थाना परिसर में पुलिस आवासीय और उसके रखरखाव का भी निरीक्षण किया है. इसके अलावा उन्होंने डीएसपी मनोज कुमार से लंबित मामलों और अपराध नियंत्रण आदि के बारे में आवश्यक जानकारी भी ली है. वहीं एसपी ने बारी बारी से आदर्श थाना में पदस्थापित थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादव और अन्य पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों से भी बातचित की है.