अररियाःजिला अंतर्गत फारबिसगंज अनुमंडल के एसडीपीओ मनोज कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र से सटे नेपाल की सीमा का निरीक्षण किया. उन्होंने घूरना, पथरदेवा, मानिकपुर और जोगबनी सीमा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां तैनात जवाने से बात भी की.
अररियाः SDPO ने किया भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण, SSB जवानों से की बात - Farbisganj SDPO
फारबिसगंज के एसडीपीओ मनोज कुमार ने भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां तैनात जवानों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया.
जवानों का बढ़ाया हौसला
मनोज कुमार ने सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों से बात कर वहां के हालाति की जानकारी ली और उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही जवानों को कई दिशा निर्देश भी दिए. सीमा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नेपाल की सीमा में तैनात जवानों के भी बात की. मौके पर जोगबनी थानाध्यक्ष आफताब आलम सहित पुलिस बल मौजूद रहे.
भारत-नेपाल सीमा से आने-जाने वालों पर खास नजर
बता दें कि बिहार सहित पूरे देश में लॉकडाउन खत्म हो गया है. लॉकडाउन के बाद यहां अनलॉक लागू किया गया है. लेकिन नेपाल में कोरोना के संकट को देखते हुए लॉकडाउन जारी रखा गया है. ऐसे में भारत-नेपाल सीमा से आने-जाने वालों पर खास नजर रखी जा रही है.