अररियाः जिले में लगातार कोरोनासंक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए जनप्रनिधि भी संवेदनशील नजर आ रहे हैं. वार्ड नंबर 16 की वार्ड पार्षद आभा देवी ने अपने वार्ड में सैनिटाइजर करवाना शुरू कर दिया है. छिड़काव का कार्य हर घर में किया जा रहा है.
अररियाः नगर परिषद के सहयोग से वार्ड में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन - नगर परिषद के सहयोग से सैनिटाइजेशन
अररिया में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगरपरिषद के सहयोग से वार्डों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
वार्ड में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन
ये भी पढ़ें- वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, बोले- न पानी है, न वॉशरूम
वार्ड प्रतिनिधि शशिभूषण झा ने बताया कि जिस तेजी से कोविड का संक्रमण फैल रहा है. अगर समय रहते बचाव का कार्य नहीं किया गया तो लोगों को बचाना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए नगर परिषद के सहयोग से पूरे वार्ड का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.