बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में सड़क सुरक्षा माह की हुई शुरुआत

अररिया जिले में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ सोमवार को समाहरणालय परिसर से हुआ. इस मौके पर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर डीएम और एसपी ने रवाना किया.

अररिया
अररिया

By

Published : Jan 18, 2021, 7:54 PM IST

अररिया:जिले में सड़क सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ सोमवार को समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच, पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, विधायक नरपतगंज ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जनप्रतिनिधियों सहित उपस्थित छात्रों ने सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ ली.

सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत

रोड सेफ्टी को लेकर करेंगे जागरूक
अररिया में ये जागरूकता रथ 17 फरवरी तक सभी पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला स्तर पर हर दिन अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा. ताकि सड़क सुरक्षा के माध्यम से जीवन रक्षा की जा सके.

ये भी पढ़ें-अररिया: SP ने कुर्साकांटा थाने का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

यातायात के नियमों का करें पालन
जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि तेज गति से वाहन ना चलाएं. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें. वाहन चलाते समय सेलफोन का इस्तेमाल ना करें. वाहन अपने निर्धारित लेन में चलाएं. यातायात नियमों का पालन करते हुए बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन ना चलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details