अररिया:बिहार के अररिया जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसे (Road Accident in Araria) में 5 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार पलटकर पानी भरे गड्डे में गिर गई थी. अंदर सवार लोग निकल नहीं पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना पलासी थाना (Palasi Police Station) क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें-VIDEO: हेडमास्टर की धमकी- सर्टिफिकेट के लिए देना होगा पैसा, जहां चाहे कर लो शिकायत
कार में सवार होकर सभी अनंत चतुर्दशी का मेला देखने पलासी थाना क्षेत्र के गेरारी गांव गए थे. वे लोग कलियागंज की ओर लौट रहे थे तभी तीखी मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित पानी भरे गड्डे में गिर गई. कार का ड्राइवर सोनू यादव कूदकर बचने में कामयाब रहा. मृतकों की पहचान लौखड़ा के कलानंद मंडल, गेरारी के सुनील करदार, मझवा के सुनील मंडल, चौरी के धनंजय साह और चिकनी कुर्साकंटा ब्लॉक के नवीन साह के रूप में हुई है.