बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'विपक्षी पार्टियों की सामूहिक बैठक से बौखला गए हैं प्रधानमंत्री इसलिए कर रहे हैं गलत बयानबाजी'-शिवानंद तिवारी - विपक्षी पार्टियों की सामूहिक बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यूनिफॉर्म सिविल कोड पर दिए गए बयान के बाद विपक्ष लगातार हमलावार है. इस कड़ी में अब आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी का भी बयान सामने आ गया है. जिसमें उन्होंने विपक्षी दल की बैठक को पीएम मोदी की बौखलाहट की वजह बताई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी
आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी

By

Published : Jun 29, 2023, 12:33 PM IST

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी

अररिया:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यूनिफॉर्म सिविल कोड पर दिए गए बयान पर एक-एक कर विपक्ष के सभी नेता निशाना साध रहे हैं. इस कड़ी में अररिया में संवादाताओं से बात करते हुए पूर्व सांसद सह आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राजधानी पटना में देश के सभी विपक्षी पार्टियों की हुई बैठक से पीएम मोदी बौखला गए हैं इसीलिए उन्होंने मध्यप्रदेश में इस तरह का बयान दिया है. उनके दिए बयान से साफ नजर आता है कि उनके अंदर भय समा गया है कि 2024 में उनकी कुर्सी चली जायेगी.

पढ़ें-Bihar Poltics: 'विपक्षी दलों की बैठक से घबरा गए हैं पीएम- UCC को लेकर प्रधानमंत्री के बयान पर विजय चौधरी का पलटवार

देश की खराब स्थिति के लिए मोदी जिम्मेदार: उन्होंने कहा कि आज देश की स्थिति अत्यंत खराब होती चली जा रही है इसके भी दोषी प्रधानमंत्री हैं. वो अपने मन की बात तो करते हैं लेकिन लोगों की बात नहीं सुनते हैं. जिस कारण आज देश में उथल-पुथल की स्थिति उत्पन्न हो गई है. युवा आज बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं. जहां उनकी सरकार है उस मणिपुर का भी हाल बुरा है, इसके जिम्मेदार सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं.

शिमला में होगी दूसरी बैठक: उन्होंने कहा कि जिस तरह मध्यप्रदेश में जो उन्होंने कहा है इससे साफ झलकता है कि वो विपक्ष की बैठक से वो घबरा गए हैं. उन्हें लगता है कि अब हमारी सत्ता चली जायेगी. शिवानंद तिवारी ने कहा कि उनके बयान को सुनकर लगता है कि वो अपने आपे में नहीं हैं. जिस तरह से पटना में देश की सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ बैठी उसके बाद दूसरी बैठक शिमला में होगी तभी गठबंधन बनेगा. इन सभी बातों को देखकर बीजेपी बुरी तरह से बौखलाई हुई है.

"आज देश की स्थिति अत्यंत खराब होती चली जा रही है इसके भी दोषी प्रधानमंत्री हैं. वो अपने मन की बात तो करते हैं लेकिन लोगों की बात नहीं सुनते हैं. जिस कारण आज देश में उथल-पुथल की स्थिति उत्पन्न हो गई है. युवा आज बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में जो उन्होंने कहा है इससे साफ झलकता है कि वो विपक्ष की बैठक से वो घबरा गए हैं. उन्हें लगता है कि अब हमारी सत्ता चली जायेगी. बयान से प्रधानमंत्री के अंदर का डर झलकता है वो बता रहा है कि 2024 में वो पीएम नहीं रहने वाले हैं."-शिवानंद तिवारी,आरजेडी नेता

उद्योगपतियों के लिए बीजेपी ने किया काम: बीजेपी के पिछले लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि देखें तो पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक था. इस बार अभी तक कोई भूमिका नहीं बांधी गई है. प्रधानमंत्री के बयान पर शिवानंद ने कहा कि जिस तरह से उनका बयान आया है. जिसमें उन्होंने किसी भी विपक्षी नेताओं को नहीं छोड़ा है, सभी पर उन्होंने गलत बयानबाजी की है ये अशोभनीय है. बीजेपी जब सत्ता में नहीं आई थी तो अडानी पूरे दुनिया के उद्योगपतियों में 409वें स्थान पर थे लेकिन बीजेपी शासन काल में वो चौथे स्थान पर है. इससे साफ नजर आता है कि सरकार ने सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम किया है, देश के लोगों के लिए नहीं.

पीएम मोदी पर जमकर किया हमला: उद्योगपतियों वाले मामले में जांच होनी चाहिए विपक्ष की मांग है कि संयुक्त संसदीय दल से इसकी जांच करानी चाहिए. हालांकि इसके लिए भी पीएम मोदी तैयार नहीं है. सभी जिले में बीजेपी का जो दफ्तर बना है वो किस राशि से बना है वो भी देश की जनता को बताना चाहिए. बयान से प्रधानमंत्री के अंदर का डर झलकता है वो बता रहा है कि 2024 में वो पीएम नहीं रहने वाले हैं.

संविधान सभी का एक समान अधिकार: शिवानंद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार देश को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहती है।लेकिन मेरा सवाल है कि क्या देश का संविधान खत्म कर दिया जाएगा. क्योंकि जिस तरह से हिंदू राष्ट्र होने के बाद आजादी के पहले की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. लोगों के बीच छुआछूत और ऊंच-नीच का भेदभाव बन जाएगा. क्या उस भेदभाव को बीजेपी हिंदू राष्ट्र बना कर खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि देश का संविधान ऐसा इजाजत नहीं देता है. देश के संविधान में सभी को समानता का अधिकार दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details