अररिया:शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले में एक बार फिर सेअतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का डंडा चला है. प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण करने वालों को बलपूर्वक हटाया गया. सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर के नेतृत्व में गुरुवार को शहर के चांदनी चौक, हटिया रोड, ठाकुरबाड़ी रोड के साथ कई और जगहों से अतिक्रमण हटाया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान
जानकारी के मुताबिक चांदनी चौक के पास फुटकर दुकानदारों ने सड़क पर ही दुकान लगाना शुरु कर दिया था. इससे लगातार जाम की समस्या उत्पन हो रही थी. साथ ही हटिया रोड से हरियाली मार्केट तक दुकानदारों ने नाले पर पक्का निर्माण कर रखा था. इससे आवागमन करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इससे लगातार जाम की समस्या हो रही थी. कई बार इस बात को लेकर दुकानदारों को निर्माण हटाने की बात कही गई थी, लेकिन इस पर दुकानदारों ने कोई संज्ञान नहीं लिया. ऐसे में जिला प्रशासन बल प्रयोग करते हुए अवैध निर्माण को हटाने का काम किया है.