अररियाः जिले में एक व्यक्ति की हत्या के 19 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नही पाई. जिस वजह से मृतक के परिजन और गांव वालों ने मिलकर थाने का घेराव कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. यह घटना महलगांव थाने का है.
अररियाः 19 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, परिजनों ने किया थाने का घेराव - relatives of the deceased surrounded the police station in araria
महलगांव थाना क्षेत्र में बीते दिनों 5 नवंबर को महलगांव पंचायत के करहरा चौन धार के पास एक किसान का शव सुबह बरामद किया गया था. जिसके शरीर पर जख्म के कई निशान मिले थे.
मृतक के परिजनों ने किया थाने का घेराव
अररिया में लगातार पुलिस की नाकामी साफ तौर पर देखी जा रही है. बता दे कि महलगांव थाना क्षेत्र में बीते दिनों 5 नवंबर को महलगांव पंचायत के करहरा चौन धार के पास एक किसान का शव सुबह में बरामद किया गया था. जिसके शरीर पर जख्म के कई निशान मिले थे. मौके पर पहुंचे थाना और एसडीपीओ ने दो दिनों में हत्यारा को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, पर 19 दिन के बाद भी पुलिस आरोपियों पता नहीं लगा पाई. जिसको लेकर मृतक के परिजन शनिवार को थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे. साथ ही पुलिसवालों पर हत्यारोपी से पैसा लेकर उसे बचाने का आरोप भी लगाया.
आरोपी की तलाश में पुलिस
वहीं, एसएचओ ने बताया कि अभी आरोपी फरार चल रहा है. हमारी टीम कोशिश कर रही है, बहुत जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. ग्रामीणों का आरोप बिल्कुल गलत है.