अररियाः मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के बाद जिले में तेज हवा और आंधी के साथ जोरदार बारिश हो रही है. मौसम के बदले हुए मिजाज ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. लॉकडाउन में घरों में दुबके लोगों को बारिश से गर्मी में थोड़ा बहुत सुकून मिल रहा है.
अररिया में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश - मौसम विभाग
तेज आंधी के साथ जिले में झमाझम बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, फसलों को नुकसान भी पहुंच रही है. खेतों में लगे मक्के की फसल और आम के फसल के लिए बारिश नुकसानदेह साबित हो रही है.
अहले सुबह से ही मौसम का मिजाज अररिया में बदला-बदला से हो गया. आसमान में काले बादल छाने लगे. इसके बाद तेज आंधी और गरज के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गयी. बारिश से जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है. इस बारिश से जहां मौसम में तब्दीली आई है. वहीं, लोग गर्मी में ठंड का एहसास कर रहे हैं. हालांकि इस आंधी और बारिश से खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है. खासकर मक्के और आम के फसल को भी इससे नुकसान पहुंचने की संभावना है.
ज़िले में जोरदार बारिश और आंधी
लॉकडाउन में लोग घरों में बंद हैं. तपिश भरी गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. वहीं, इस जोरदार बारिश ने लोगों को घरों में रहने का मौका दे दिया है. बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग ने 16 से लेकर 22 अप्रैल तक अररिया समेत बिहार के अन्य जिलों में भारी बारिश तेज हवा के साथ आंधी और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है.