बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश - मौसम विभाग

तेज आंधी के साथ जिले में झमाझम बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, फसलों को नुकसान भी पहुंच रही है. खेतों में लगे मक्के की फसल और आम के फसल के लिए बारिश नुकसानदेह साबित हो रही है.

araria
अररिया में मौसम का बदला मिजाज

By

Published : Apr 21, 2020, 4:21 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:44 PM IST

अररियाः मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के बाद जिले में तेज हवा और आंधी के साथ जोरदार बारिश हो रही है. मौसम के बदले हुए मिजाज ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. लॉकडाउन में घरों में दुबके लोगों को बारिश से गर्मी में थोड़ा बहुत सुकून मिल रहा है.

अहले सुबह से ही मौसम का मिजाज अररिया में बदला-बदला से हो गया. आसमान में काले बादल छाने लगे. इसके बाद तेज आंधी और गरज के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गयी. बारिश से जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है. इस बारिश से जहां मौसम में तब्दीली आई है. वहीं, लोग गर्मी में ठंड का एहसास कर रहे हैं. हालांकि इस आंधी और बारिश से खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है. खासकर मक्के और आम के फसल को भी इससे नुकसान पहुंचने की संभावना है.

तेज हवा और आंधी के साथ बारिश

ज़िले में जोरदार बारिश और आंधी
लॉकडाउन में लोग घरों में बंद हैं. तपिश भरी गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. वहीं, इस जोरदार बारिश ने लोगों को घरों में रहने का मौका दे दिया है. बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग ने 16 से लेकर 22 अप्रैल तक अररिया समेत बिहार के अन्य जिलों में भारी बारिश तेज हवा के साथ आंधी और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Last Updated : May 24, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details