अररिया (फारबिसगंज):जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन (Former MP Ranjit Ranjan) ने सुपौल से पूर्णिया जाने के क्रम में अररिया के रानीगंज (Raniganj) में अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
यह भी पढ़ें -CM नीतीश को रंजीत रंजन की नसीहत- 'गठबंधन बदलने के लिए ना करें जातीय जनगणना के मुद्दे का इस्तेमाल'
रंजीत रंजन ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार वर्तमान सरकार सरकारी संपत्तियों का निजीकरण कर व्यवसायियों के हाथों में सौंप रही है. इस सरकार की मंशा 'सबका साथ, सबका विकास' ना होकर 'पूंजीपतियों का साथ, पूंजीपतियों का विकास' हो गया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जातीय जनगणना का मुद्दा उठाकर बिहार में नया राजनीतिक गठबंधन तलाश रहे हैं.
"दिन प्रतिदिन पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. किसान परेशान है, बेरोजगारी के कारण युवा परेशान हैं. लेकिन नीतीश बाबू और भाजपाई दोनों मिलकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए आम मुद्दों को डाइवर्ट कर लोगों के सामने पेश करते हैं. अब पंचायत चुनाव है तो उसके पहले से ही नीतीश बाबू और भाजपाई दोनों मिलकर आम मुद्दों को उठाकर लोगों के हाथों में झुनझुना पकड़ा देते हैं कि लोग महंगाई, रोजगार जैसे अन्य मुद्दों को न उठाएं."- रंजीत रंजन, पूर्व सांसद
यह भी पढ़ें -पप्पू यादव की रिहाई के लिए रंजीत रंजन ने दी भूख हड़ताल की धमकी, बोलीं- 'नीतीश जी आपने छेड़ा है...हम भी छोड़ेंगे नहीं'