बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: दूसरी जांच में कोरोना नेगेटिव पाया गया जवान, संपर्क में आए लोगों ने ली राहत की सांस - corona negative

सैंपल कलेक्शन केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव सिपाही का सैंपल पुन: जांच के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज लैब भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

araria
araria

By

Published : May 11, 2020, 10:48 PM IST

अररिया: जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की दोबारा जांच में रिपोर्ट नेगेटिव पायी गई है. जिलावासियों के लिए यह राहत की खबर है. यही नहीं जवान के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है.

सैंपल कलेक्शन केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव सिपाही का सैंपल पुन: जांच के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज लैब भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. नोडल अधिकारी ने बताया कि कोरोना संदिग्ध की तीन बार जांच होनी जरुरी है. लिहाजा तीसरी बार जांच के लिए सैंपल लैब भेजा गया है. सोमवार तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है.

दूसरी जांच में नेगेटिव पाया गया जवान
बता दें कि, दो मई को बक्सर का एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उसे फारबिसगंज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इस बीच दूसरी जांच रिपोर्ट में उसे नेगेटिव पाया गया. अगर तीसरे जांच रिपोर्ट में उसे नेगेटिव पाया जाता है, तो उसे डिस्चार्ज कर होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details