बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े 4 अंतर्राज्यीय चोर, चोरी की बाइकें बरामद - , चोरों की गिरफ्तारी

जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोरों के एक गिरोह को धर दबोचा है.

पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Mar 6, 2019, 3:24 PM IST

अररिया: जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोरों के एक गिरोह को धर दबोचा है. इनके पास से चोरी की चार बाइकें बरामद की गई हैं. वहीं, चारों चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बाइकों को सीमांचल सहित नेपाल में ले जाकर बेंचा करते थे.

मोबाइल चोर की निशान देही पर चारों की गिरफ्तारी की गई है. हुई कार्रवाई में शहजाद, हसनैन और फैयाज को गिरफ्तार किया गया है. देर रात लट्टू उर्फ शफीक की धर पकड़ शहर के चांदनी चौक के पास हुई थी. इससे पूछताछ में चोरों के इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ.

पुलिस की गिरफ्त में चोर

एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चल रही है. गिरोह के पर्दाफाश के बाद चोरी की घटनाओं में लगाम लगेगा. वहीं, सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details