अररिया: जिले में अवैध खननका कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने अवैध खनन करते हुए एक पोकलन को जब्त किया है. ग्रमीणों ने खनन विभाग पदाधिकारी को इस अवैध खनन की सूचना दी थी, जिसके बाद विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें:बांका: अवैध बालू खनन पर कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त, दोनों ट्रैक्टर मालिकों की गिरफ्तारी
पोकलेन जब्त
दरअसल, मंगलवार को स्थानीय एमवआईटी कॉलेज के समीप पोकलेन से अवैध खनन किया जा रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची फारबिसगंज थाना पुलिस को देखते ही चालक पोकलेन को सड़क पर छोड़ कर भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने पोकलेन को जब्त कर लिया.
जांच में जुटी पुलिस
पोकलेन जब्त करने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे खनन पदाधिकारी अनूप त्रिपाठी ने अवैध खनन स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पोकलेन द्वारा करीब 6 फीट गहरा एवं 15 फीट लंबा गड्ढा कर खनन किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.