बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली आपूर्ति बाधित होने पर लॉकडाउन के बीच सड़क पर उतरे लोग, आगजनी कर प्रदर्शन - People protest

दर्जनों गांवों के हजारों लोगों का जनजीवन बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं कोरोना के कारण घर में रह रहे छात्रों की पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हुई है.

protest
protest

By

Published : May 14, 2021, 5:41 PM IST

अररिया: जिले के पलासी प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में पिछले आठ दिनों से बिजली सप्लाई बंद है. कोरोना काल में जारी लॉकडाउन में लोग घरों में हैं और बिजली नहीं होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश इस कदर पनपा कि शुक्रवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे.

पलासी के भटवार गांव में पिछले शुक्रवार से ठप बिजली आपूर्ति के कारण परेशानी झेल रहे आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. साथ ही बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए. उन्होंने बताया कि पिछले शुक्रवार को आई तेज आंधी और बारिश में कई जगहों पर बिजली पोल धराशायी हो गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. आठ दिन गुजर जाने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई जो बिजली विभाग की लापरवाही और कर्तव्यहीनता को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें: अररिया: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने की दुकान सील

हजारों लोगों का जनजीवन प्रभावित
ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड के भटवार, मुसहरी टोला, पनडुब्बी, नवटोलिया, टेंगरिया, चंडीपुर, द्वारगांव, मजलिसपुर आदि दर्जनों गांवों के हजारों लोगों का जनजीवन बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं कोरोना के कारण घर में रह रहे छात्रों की पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हुई है.

एक-दो दिनों में चालू होगी बिजली आपूर्ति- जेई
वहीं बिजली विभाग के जेई ने कहा कि आंधी में गिरे बिजली के पोल को ठीक करने का काम संवेदक को दे दिया गया है. लगातार हो रही बारिश और रमजान के कारण थोड़ा विलंब हुआ है. एक-दो दिन में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से होने लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details