अररिया: जिले के पलासी प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में पिछले आठ दिनों से बिजली सप्लाई बंद है. कोरोना काल में जारी लॉकडाउन में लोग घरों में हैं और बिजली नहीं होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश इस कदर पनपा कि शुक्रवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे.
पलासी के भटवार गांव में पिछले शुक्रवार से ठप बिजली आपूर्ति के कारण परेशानी झेल रहे आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. साथ ही बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए. उन्होंने बताया कि पिछले शुक्रवार को आई तेज आंधी और बारिश में कई जगहों पर बिजली पोल धराशायी हो गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. आठ दिन गुजर जाने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई जो बिजली विभाग की लापरवाही और कर्तव्यहीनता को दर्शाता है.