बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले पप्पू यादव- जम्मू-कश्मीर में हमारे लिए भी दो कट्ठा जमीन ले लीजिए - araria latest news

पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि बीजेपी नेता कह रहे हैं कि अनुच्छेद 370 खत्म करने से आतंकवाद खत्म होगा. तो उन्हें जवाब देना चाहिए की नोटबंदी के समय फिर क्या हुआ था.

पप्पू यादव

By

Published : Aug 13, 2019, 8:46 PM IST

अररिया:जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म किए जाने पर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है. पप्पू यादव ने कहा है कि हमारा विरोध केंद्र शासित राज्य के नाम पर है. लेकिन, केंद्र सरकार जवाब दे कि उन्होंने इसके लिए लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों से बात क्यों नहीं की? इसके अलावे जाप संरक्षक ने सीमांचल में आई बाढ़ की समस्या को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है.

राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि बीजेपी के नेता मनोहर लाल खट्टर और गिरिराज सिंह मेरे लिए भी जम्मू-कश्मीर में दो कट्ठा जमीन खरीद दे. उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेता कह रहे हैं कि अनुच्छेद 370 खत्म करने से आतंकवाद खत्म होगा. तो उन्हें जवाब देना चाहिए की नोटबंदी के समय फिर क्या हुआ था.

जनसंपर्क करते पप्पू यादव

'देशवासियों को किया जा रहा गुमराह'
देश में बढ़ती बेरोजगारी, मॉब लिंचिंग और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर भी पप्पू यादव ने अपने विचार रखे. अररिया में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा केंद्र की सरकार मनमानी कर रही है. आज देश में लोगों की मानसिक स्थिति को बदलने का काम किया जा रहा है. लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

पप्पू यादव का बयान

सरकार के खिलाफ करेंगे आंदोलन
अररिया प्रखंड के देवरिया गांव में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लगातार बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा कर रहा हूं. स्थिति देखकर यही लग रहा है कि राज्य सरकार गंभीर नहीं है. लोगों की हालत बेहद खराब है. उन्होंने बताया कि आगामी 17 अगस्त को उनकी पार्टी के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे. पूरे सितंबर माह आंदोलन चलेगा.

बाढ़ पीड़ितों से मिलने अररिया पहुंचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details