बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: राष्ट्रीय युवा सप्ताह समापन दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन - Nehru Yuva Kendra Sangathan

नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से मंगलवार को आश्रम में जल संरक्षण और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस पेंटिंग प्रतियोगिता में बेहतर पेंटिंग करने वाले 5 बच्चों का चयन किया गया.

Painting competition
Painting competition

By

Published : Jan 19, 2021, 9:07 PM IST

अररिया:राष्ट्रीय युवा सप्ताह समापन दिवस के मौके पर नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से मंगलवार को आश्रम में जल संरक्षण और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के कई स्कूलों के बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. डीडीसी की अध्यक्षता में सैकड़ों बच्चों एवं लोगों ने जल संरक्षण को लेकर शपथ लिया.

इस पेंटिंग प्रतियोगिता में बेहतर पेंटिंग करने वाले 5 बच्चों का चयन किया गया. डीडीसी मनोज कुमार के द्वारा सभी बच्चों के बीच मेडल व सर्टिफिकेट वितरण किया गया. इसके साथ ही डीडीसी ने सभी लोगों को जल संरक्षण को लेकर शपथ दिलाया और जल के महत्व के बारे में उपस्थित बच्चे और लोगों को जागरूक किया गया.

ये भी पढ़ें:बिहार कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, जानें- क्या है खास

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक कर्मवीर कुमार ने बताया कि युवा सप्ताह समापन दिवस के मौके पर बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता कराया गया है. 'कैच द रेन' कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण के बारे में लोगों को अवगत कराया गया. जल संरक्षण को लेकर शपथ भी लिया गया है. जिले के सभी प्रखंडों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के द्वारा जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी लगातार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details