अररिया:राष्ट्रीय युवा सप्ताह समापन दिवस के मौके पर नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से मंगलवार को आश्रम में जल संरक्षण और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के कई स्कूलों के बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. डीडीसी की अध्यक्षता में सैकड़ों बच्चों एवं लोगों ने जल संरक्षण को लेकर शपथ लिया.
इस पेंटिंग प्रतियोगिता में बेहतर पेंटिंग करने वाले 5 बच्चों का चयन किया गया. डीडीसी मनोज कुमार के द्वारा सभी बच्चों के बीच मेडल व सर्टिफिकेट वितरण किया गया. इसके साथ ही डीडीसी ने सभी लोगों को जल संरक्षण को लेकर शपथ दिलाया और जल के महत्व के बारे में उपस्थित बच्चे और लोगों को जागरूक किया गया.