बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में कुव्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव नामांकन शुरू, पहले दिन 68 सदस्यों ने किया नामांकन - कुव्यवस्थाओं के बीच पैक्स चुनाव नामांकन

15 दिसंबर को भरगामा ब्लॉक में पैक्स चुनाव होने वाला है. जिसके लिए 59 बूथ बनाए गए हैं. यहां 19 पांचायत में अध्यक्ष और समिति सदस्य का चुनाव होने वाला है.

अररिया
अररिया

By

Published : Dec 2, 2019, 11:39 PM IST

अररिया:जिले के भरगामा ब्लॉक में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रकिया शुरू हो चुकी है. जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय में पहले दिन 39 अध्यक्ष और 29 समिति सदस्यों ने नामांकन किया. डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुए नामांकन की प्रक्रिया में किसी भी तरह की व्यवस्था सही नहीं देखी गई.

भरगामा प्रखंड में नामांकन के लिए पहुंचे प्रत्याशी और उसके समर्थक

नामांकन केंद्र पर व्यवस्था सही नहीं होने के कारण पैक्स प्रत्याशियों ने हंगामा भी किया. वहीं, केंद्र पर भीड़ बढ़ते देख नामांकन के लिए 2 और टेबल लगाए गए. बता दें कि 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक नामांकन की तारीख है. 5 और 6 दिसंबर को नामांकन के कागजातों की जांच होगी. 8 दिसंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं.

पेश है रिपोर्ट

चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि 15 दिसंबर को भरगामा ब्लॉक में पैक्स चुनाव होने वाला है. जिसके लिए 59 बूथ बनाए गए हैं. यहां 19 पांचायत में अध्यक्ष और समिति सदस्य का चुनाव होने वाला है. वहीं, पैक्स चुनाव में मतगणना तक सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. अतिसंवेदनशील जगहों पर हालात को देखते हुए सुरक्षा में बढ़ोतरी की जाएगी. इस पैक्स चुनाव को लेकर जिले से 19 पेट्रोलिंग गाड़ी को तैनात किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details