अररिया: पूर्व सांसद पप्पू यादवकी गिरफ्तारी को लेकर अब विपक्ष की पार्टियां गोलबंद होने लगी है. पूर्व सांसद की गिरफ्तारी पर नीतीश सरकार की घोर निंदा हो रही है. इसी को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मासूम रेजा ने सरकार की घोर निंदा की है और इसे गलत बताया है.
यह भी पढ़ें- बक्सर मामले पर JDU- प्रशासन पूरे मामले की कर रहा जांच
संसाधनों की घोर कमी
अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ महामारी का दंश झेल रही स्वास्थ्य तंत्र की असलियत किसी से छुपी नहीं है. स्वास्थ्य विभाग में संसाधनों की घोर कमी एक विकराल रूप धारण कर चुकी है. वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के निजी आवास पर सांसद मद से पूर्व में खरीदे गए दर्जनों एम्बुलेंस का मिलना घोर लापरवाही की बानगी है.
विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश
इस नैतिक भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव पर सारण में मुकदमा दर्ज होना और पटना गांधी मैदान थाने में गिरफ्तारी होना विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश है. मासूम रेजा ने कहा कि जनता तक सही सूचना ना पहुंचे, इसी मंशा से यह कदम उठाया गया है. विपक्ष की आवाज को कुचलने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है. एम्बुलेंस बिना इस्तेमाल के सांसद के निजी आवास पर रखी गई, प्रशासनिक महकमे ने इनके उपयोग के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाया.
जवाबदेही से बचने की कोशिश
अध्यक्ष ने कहा राजीव प्रताप रूडी अपनी छवि बचाने और इस घोर लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए पप्पू यादव पर कार्रवाई करवा रहे हैं और जवाबदेही से बचने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बिहार सरकार से अनुरोध किया है कि अविलंब मुकदमे को वापस लिया जाए.
पप्पू यादव की गिरफ्तारी गलत
एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष राशिद अनवर ने जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी को गलत करार दिया है. उन्होंने बताया कि ऐसे महामारी के समय में लोक हित में आवाज उठाना और पीड़ितों का ध्यान रखना क्या गलत है. आज कोई भी नेता किसी की दर्द नहीं सुनना चाहते हैं. सभी अपने को सुरक्षित रखने के लिए घरों में दुबके बैठे हैं. ऐसे विकट परिस्थितियों में अगर पूर्व सांसद ने लोगों को राहत पहुंचाने और आवाज बुलंद करने का काम किया है तो, क्या गलत किया है. आज पप्पू यादव जैसे समाजसेवी नेता की जरूरत है. जो घर-घर जाकर लोगों की दर्द को सुन रहे हैं. एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष राशिद अनवर ने सरकार से मांग की है कि पप्पू यादव को अविलंब इस कार्रवाई से मुक्त किया जाये.