अररियाः जिले में बाढ़ का कहर जारी है. गुरुवार को भी कोसी की लहर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एनडीआरएफ को दी. जिसके बाद काफी मशक्कत से शव की तलाश की गई.
मृतक की पहचान जिले के बुआरीबाद राय टोला के वार्ड नंबर-7 के रहने वाले रंजीत कुमार के रूप में हुई है.
NDRF ने की कड़ी मशक्कत
सूचना के बाद पहुंचे NDRF के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया. घटना की जानकारी मिलते ही अररिया के पूर्व विधायक जाकिर अनवर भी मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों को सांत्वना दी. साथ ही सीओ से मिलकर परिजनों को मुआवजे की राशि जल्द से जल्द दिलवाने की भी मांग की.
रो-रो कर परिजनों का है बुरा हाल बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित
गौरतलब है कि बिहार के 12 जिलों में बाढ़ से खतरनाक हालात बने हुए है. इन जिलों में शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, दरभंगा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर सहरसा और कटिहार शामिल है. राज्य में बाढ़ से 24 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.