अररियाः जिले में एक मानवता को शर्मसार करने वालावीडियो वायरल हो रहा है. जहां कथित रूप से एक चोर की पिटाई कर उसे सुरक्षाकर्मियों ने नंगा कर सड़क पर छोड़ दिये. वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है. जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
जांच टीम गठित
जानकारी के मुताबिक, सदर अस्पताल में साइकिल चोरी के आरोप में एक लड़के को सुरक्षाकर्मी ने पकड़ा. उसकी कमरे में बंद कर पिटाई की और फिर उसे नंगा कर कमरे से बाहर सड़क पर भगा दिया. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच टीम गठित कर दी. वहीं मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार ने भी जांच की बात कही है.