बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर संविधान बदलने की साजिश कर रही मोदी सरकार' - सीएम कैंडिडेट

नदीम जावेद ने कहा कि सीमांचल ही नहीं पूरे देश में हक की लड़ाई के लिए पूरे देश में महिलाएं, बुजुर्ग, नौजवान और छात्र सड़क पर उतरकर सरकार का विरोध कर रहे हैं. बिहार में सीएम फेस पर कहा कि अंतिम फैसला आरजेडी-कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की बैठक के बाद होगा.

araria
कांग्रेस नेता नदीम जावेद

By

Published : Jan 21, 2020, 7:58 PM IST

अररियाःसीमांचल में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को महागठबंधन के कई नेता जिला मुख्यालय पहुंचे. वहीं, अररिया पहुंचे कांग्रेस अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर संविधान बदलने की साजिश चल रही है.

मीडिया को संबोधित करते हुए नदीम जावेद ने कहा कि वर्तमान में देश के संविधान को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है. देशभर में लगातार इसके खिलाफ आंदोलन जारी है. यही कारण है कि लोगों को ताकत देने के लिए अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के नेता पहुंच रहे हैं. कांग्रेस नेता का कहना है कि बीजेपी और दक्षिणपंथ के खिलाफ लोग एकजुट हो रहे हैं. सीमांचल में विपक्ष के नेताओं का लगातार दौरा जारी है.

कांग्रेस नेता नदीम जावेद

सड़क पर देश की महिलाएं और युवा
कांग्रेस नेता ने विरोध-प्रदर्शन के बहाने चुनावी तैयारी की बात को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि देश के बिगड़ते हालात को संभालने के लिए देश भर में घूम रहे हैं. खासकर, वैसे जगहों पर जा रहे हैं जहां अपने हक के लिए पूरे देश में महिलाएं, बुजुर्ग, नौजवान और छात्र सड़क पर उतरकर सरकार का विरोध कर रहे हैं.

मीडिया को संबोधित करते नदीम जावेद

ये भी पढ़ेंः राजगीर में आयोजित JDU के प्रशिक्षण कार्यक्रम में नहीं जाएंगे CM नीतीश, आरसीपी सिंह करेंगे उद्घाटन

नदीम जावेद ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के चेहरे पर कहा कि इस पर पार्टी बैठकर रणनीति बनाएगी और फैसला लेगी. कांग्रेस से मीरा कुमार या फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सीएम कैंडिडेट पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पर आरजेडी और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details