अररियाःसीमांचल में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को महागठबंधन के कई नेता जिला मुख्यालय पहुंचे. वहीं, अररिया पहुंचे कांग्रेस अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर संविधान बदलने की साजिश चल रही है.
मीडिया को संबोधित करते हुए नदीम जावेद ने कहा कि वर्तमान में देश के संविधान को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है. देशभर में लगातार इसके खिलाफ आंदोलन जारी है. यही कारण है कि लोगों को ताकत देने के लिए अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के नेता पहुंच रहे हैं. कांग्रेस नेता का कहना है कि बीजेपी और दक्षिणपंथ के खिलाफ लोग एकजुट हो रहे हैं. सीमांचल में विपक्ष के नेताओं का लगातार दौरा जारी है.