अररियाःदुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद शुक्रवार की देर रात मंदिर के बरामदे में सोये एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर हत्या(Murder) कर दी. सूचना के बाद कुआड़ी ओपी पुलिस (Kuadi OP Police) ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःRTI कार्यकर्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरे लोग, पत्नी ने काट ली हाथ की नस
मृतक के चाचा रंजीत सिंह ने बताया कि बीती रात विजयादशमी के मौके पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. उसके बाद सभी लोग घाट से वापस लौट गए थे. जीतेन कुमार सिंह घर से खाना खाकर पास में ही मंदिर के बरामदे में सोने चला गया. उसके पास ही जगदीश सिंह का पुत्र रामकुमार सिंह भी सोया हुआ था. अचानक देर रात दो बजे के करीब राजकुमार ने घर आकर जानकारी दी कि जीतेन पर किसी ने तलवार से हमला किया है. वो बुरी तरह घायल है.
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हंगामा मच गया. शोरगुल और हल्ला होने के बाद सभी घायल जीतेन को उठाकर कुर्साकांटा पीएचसी ले गए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.