अररिया:बिहार के अररिया में गलगलिया नई रेल परियोजना (Galgaliya New Rail Project In Araria) का सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. अररिया, किशनगंज जिले के गलगलिया के साथ नेपाल बॉर्डर के सुदूर इलाके के ग्रामीण भी अब रेल के सफर का आनंद ले सकेंगे. इस नई रेल परियोजना पर निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. नेपाल बॉर्डर इलाके के पास नॉर्थ फ्रंट रेलवे द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है. इसी कार्य का जायजा लेने अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह जिले की सीमा कालियागंज पहुंचे और निर्माण कार्य से जुड़े लोगों को कई निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें-चेन्नई मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन आज से शुरू, पीएम मोदी दिखाएंगे झंडी
नई रेल परियोजना का सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने किया निरीक्षण रेल परियोजना का सांसद ने किया नीरिक्षण :बता दें की अररिया से गलगलिया तक कुल 106 किलोमीटर रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है. जिसकी लागत तकरीबन 450 करोड़ रुपए है. इस इलाके के लोगों ने कभी ट्रेन को नजदीक से नहीं देखा है. अब नए रेल लाइन बनने से एक तरफ जहां ग्रामीणों में उत्साह है. वहीं, सांसद प्रदीप सिंह ने इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की भागीरथी प्रयास बताया है.
अररिया के नेपाल बॉर्डर के समीप कलियागंज के ग्रामीण नई रेल लाइन के निर्माण से काफी खुश दिख रहे हैं. रेलखंड निर्माण के बाद जिले के खबासपुर, लक्ष्मीपुर, सौरगांव, बरदाहा, कलियागंज समेत नेपाल से सटे कई ग्रामीण इलाके रेल खंड से जुड़ जाएंगे और भारतीय सीमावर्ती क्षेत्र में विकास के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी.
'यह रेल का कार्य अगले साल से चालू हुआ. लेकिन बारिश से बाधित था. मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, धन्यवाद देता हूं. मैं प्रधानमंत्री और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दिल से धन्यवाद करता हूं. जो काम आजादी के बाद और आजादी के पहले नहीं हुआ, वो काम हो रहा है. यह रेल लाइन गलगलिया से चलकर किशनगंज जिले को पार करते हुए कलियागंज, बरदहा, के साथ कई जगहों से निकलती हुई आररिया तक जाएंगी. इस रेल लाइन को लेकर लोगों में खुशी है.'- प्रदीप कुमार सिंह, सांसद, अररिया