बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब अररिया में भी होगी कोरोना जांच, सांसद ने किया कोविड-19 टेस्ट सेंटर का उद्घाटन - covde 19 in Araria

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कोविड-19 जांच केंद्र का उद्घाटन किया. इस केंद्र की क्षमता रोजाना 125 जांच करने की है.

अररिया
अररिया

By

Published : Jun 14, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 3:06 AM IST

अररियाःअबजिले में भी कोरोना की जांच शुरू हो गई है. रविवार को कोविड-19 जांच केंद्र की शुरुआत की गई. स्थानीय बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इसका उद्घाटन किया. इस केंद्र पर रोजाना 125 सैंपलों की जांच हो सकेगी. इसके लिए दो लैब टेक्नीशियन को भी प्रशिक्षण दिलवाया गया है.

जरूरी थाजांच केंद्र- एमपी

प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अब जिले के लोगों की कोरोना जांच यहीं हो जाएगी. पहले सैंपल दरभंगा भेजना पड़ता था. वहां से रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता था. जिस तरह कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में यहां जांच केंद्र होना जरूरी था. उन्होंने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की वजह से यह संभव हो पाया है.

जांच केंद्र के अंदर स्वास्थ्य कर्मी से बात करते सांसद

बीजेपी सांसद ने कहा कि जांच में जिस मशीन का उपयोग होगा, वह भारत में ही बना है. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी यह एक सार्थक कदम है. उन्होंने लोगों से मास्क का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

पेश है रिपोर्ट

कुल 82 कोरोना संक्रमित
बता दें कि जिले में अभी तक कुल 1556 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 1416 की रिपोर्ट आ चुकी है. 1362 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 82 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, इलाज के बाद 70 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है. वहीं, 127 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 3:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details