अररिया: जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती रूबी (काल्पनिक नाम) अपने पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम करती थी. प्रेमी और प्रेमिका दोनों अपने परिजनों से छुपकर मिला करते थे. इस बात को लेकर गांव के कुछ युवकों ने युवती के साथ ब्लैकमेल कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
युवती के साथ दुष्कर्म
गांव के ही कुछ लोगों ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका को मिलते हुए देख लिया था. इन दोनों के राज को दफन करने के बदले सभी ने युवती के साथ ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. खेत में अपने प्रेमी से मिलने की फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकियां देते हुए सभी युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले को लेकर ग्रामीणों के माध्यम से कई बार पंचायत की गई. इस दौरान पंचायत के प्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहे. इससे पहले भी प्रदेश में युवती के साथ दुष्कर्म के कई मामले सामने आ चुके है.
युवती ने लगाई सुरक्षा की गुहार
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत ने पीड़िता के सभी अभियुक्तों से आर्थिक दंड के रूप में वसूल कर 1 लाख रुपये में मामला को रफा-दफा करने का दबाव बनाया. जिसे युवती और उसके परिजनों ने ठुकरा दिया. युवती ने थानाध्यक्ष को दिए अपने आवेदन में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा है कि वह 8 महीने की गर्भवती है. उसे अपने बच्चे के भविष्य की चिंता सता रही है. वह अपने बच्चे के लिए जीना चाहती है. पंचायत का फैसला न मानने पर सभी अभियुक्तों ने युवती को जान से मारने की धमकी दी है. युवती ने पुलिस से न्याय के साथ-साथ अपने जान की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 2 बाइक सवार सहित 3 की मौत
युवती ने की गाय चोरी
पीड़ित युवती ने पड़ोसी की गाय को चोरी कर मवेशी के व्यपारी को बेच दिया. गाय वाले ने अपने मवेशी की खोजबीन की तो मवेशी का व्यपारी पकड़ में आया. उसने पीड़ित युवती से गाय खरीदने की बात बताई. रातों रात गाय चोरी कर बेचने का कारण जब जानना चाहा तो युवती ने बताया कि वे 8 माह की गर्भवती है. उसके पास गर्भपात कराने के लिए पैसे नहीं है. इसके बाद समाज और पंचायत के लोगों के समक्ष मामला प्रकाश में आया.