अररिया:प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजनामें मनरेगा से मिलने वाली मजदूरी की राशि के गबन का मामला सामने आया है. वहीं, पिछले साल मई महीने में 36 लोगों को मिलने वाले आवास योजना की मजदूरी को फर्जी तरीके से निकाल लिया गया. इस मामले में मदनपुर पूर्वी पंचायत के कसैला के दर्जनों महिला और पुरुष मजदूरों ने जिला परिषद के अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू के आवास पहुंच कर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया.
पढ़ें:अररिया डीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा
मनरेगा मजदूरों को अब तक नहीं मिला भुगतान
ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी पीड़ितों को आवास योजना का तीन किस्त मिल चुका है. जिससे सभी ने आवास को पूर्ण भी कर लिया है. सरकार इस योजना में आवास बनाने के लिए 17 हजार रुपये मजदूरी देती है. उसका भुगतान मनरेगा से होता है. मई 2020 में हम लोगों ने कसैला से भगोरा तक सड़क किनारे मिट्टी भराई का कार्य मनरेगा के तहत किया था. उसका आज तक भुगतान नहीं हुआ है.