अररिया: अररिया में मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar in Araria) ने सीमित समय में मंत्री ने जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम सहित जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से जिले में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जीविका, मत्स्य पालन, मखाना उत्पादन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, शौचालय निर्माण एवं भुगतान, जल जीवन हरियाली अभियान और ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा (Minister Shravan Kumar reviewed various schemes) की.
ये भी पढ़ें-अधर में लटका क्रीमला पार्क का निर्माण कार्य, अधिकारियों की मिलीभगत से निकल गई लाखों की राशि
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा:मंत्री श्रवण कुमारको विभागीय अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक आवास निर्माण के लिए जिले को कुल प्राप्त लक्ष्य 1,65,966 के विरूद्ध 1,45,211 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में 49,547 लक्ष्य के विरुद्ध 48,829 आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें 32455 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि और 23 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की राशि प्रदान की गई है.
मनरेगा योजना की समीक्षा:श्रवण कुमार ने मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मानव दिवस सृजन के लिए कुल प्राप्त लक्ष्य 79,97,528 के विरुद्ध 73,04,303 दिवस कार्य उपलब्ध कराया गया है. मनरेगा से ली गई कुल 38,446 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया गया है. मनरेगा योजना से जिले में कुल 27 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाना है, जिसमें 7 केन्द्रों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. मनरेगा से जिले में सभी प्रखंडों में समेकित मत्स्य पालन योजना के अंतर्गत आधुनिक ग्रामीण मछली हाट का निर्माण कराया जा रहा है.