बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में मंत्री श्रवण कुमार ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, मत्स्य पालन का भी किया निरीक्षण - etv bihar

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ने अररिया में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही जीविका दीदियों द्वारा चलाए जा रहे मत्स्य पालन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बोचहां उपचुनाव के जनादेश का स्वागत करना चाहिए.

अररिया में मंत्री श्रवण कुमार
अररिया में मंत्री श्रवण कुमार

By

Published : Apr 16, 2022, 11:04 PM IST

अररिया: अररिया में मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar in Araria) ने सीमित समय में मंत्री ने जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम सहित जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से जिले में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जीविका, मत्स्य पालन, मखाना उत्पादन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, शौचालय निर्माण एवं भुगतान, जल जीवन हरियाली अभियान और ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा (Minister Shravan Kumar reviewed various schemes) की.

ये भी पढ़ें-अधर में लटका क्रीमला पार्क का निर्माण कार्य, अधिकारियों की मिलीभगत से निकल गई लाखों की राशि

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा:मंत्री श्रवण कुमारको विभागीय अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक आवास निर्माण के लिए जिले को कुल प्राप्त लक्ष्य 1,65,966 के विरूद्ध 1,45,211 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में 49,547 लक्ष्य के विरुद्ध 48,829 आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें 32455 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि और 23 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की राशि प्रदान की गई है.

मनरेगा योजना की समीक्षा:श्रवण कुमार ने मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मानव दिवस सृजन के लिए कुल प्राप्त लक्ष्य 79,97,528 के विरुद्ध 73,04,303 दिवस कार्य उपलब्ध कराया गया है. मनरेगा से ली गई कुल 38,446 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया गया है. मनरेगा योजना से जिले में कुल 27 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाना है, जिसमें 7 केन्द्रों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. मनरेगा से जिले में सभी प्रखंडों में समेकित मत्स्य पालन योजना के अंतर्गत आधुनिक ग्रामीण मछली हाट का निर्माण कराया जा रहा है.

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा: योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 247 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कर ग्रामीणों को सौंपा गया है. सभी ग्राम पंचायतों को वर्ष 2024-25 तक ओडीएफ प्लस योजना के तहत अच्छादित किए जाने का लक्ष्य है. ओडीएफ प्लस अंतर्गत जिले में अबतक कुल 25 पंचायत को चिन्हित करते हुए कार्य योजना बनाई गई है. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं जैसे तालाबों, पोखरों, आहारों, पाईनों, सार्वजनिक कुंओं का जीर्णोद्धार, चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण, भवनों में छत वर्षा जल संचयन, सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन इत्यादि का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-बोचहां में RJD ने हासिल की बंपर जीत, तेजस्वी का 'BMY' समीकरण हिट, NDA की बढ़ी टेंशन

इसी प्रकार जीविका के कार्यकलापों की समीक्षा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर लाभुकों से समन्वयक बनाकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जहां-जहां पुरानी योजना अपूर्ण है, उसे प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें. मंत्री श्रवण कुमार ने रानीगंज प्रखंड के खरहट पंचायत के नारायणपुर स्थित जीविका द्वारा चलाये जा रहे मत्स्य उत्पादक समूह का निरीक्षण किया. साथ ही जीविका दीदियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. वहीं, बोचहां उपचुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए. हार से घबराना भी नहीं चाहिए. जो भी जनादेश मिला है वो स्वीकार है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details