बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया पहुंचे मंत्री आलोक रंजन, कहा- बाढ़ की समस्या का होगा समाधान - araria flood problem

बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री आलोक रंजन अररिया पहुंचे. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बाढ़ की समस्या का हल तलाश किया जाएगा.

Minister Alok Ranjan
मंत्री आलोक रंजन

By

Published : Jul 9, 2021, 10:41 PM IST

अररिया:बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन अररिया पहुंचे. नया डाक बंगला पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद डाक बंगला परिसर में उन्होंने पौधारोपण किया. मौके पर जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच और पुलिस अधीक्षक हृदयकांत भी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें-नीतीश के मंत्री जमा खान का बड़ा बयान, हमारे पूर्वज हिंदू... धर्म बदलकर बने मुसलमान

अररिया पहुंचने पर उन्होंने अधिकारियों के साथ जिले के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बैठक किया. मंत्री ने जिले में कला और संस्कृति से जुड़े मामलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. उन्होंने युवाओं के विकास से संबंधित योजनाओं का लाभ सभी योग्य लोगों को देने का निर्देश दिया.

देखें वीडियो

अररिया के प्रभारी मंत्री आलोक रंजन ने कहा, "जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और हर साल आने वाली बाढ़ को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा."

"सिकटी में नूना नदी ने भीषण तबाही मचाई है. इसको लेकर जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बात की जाएगी ताकि जल्द से जल्द नूना नदी से हो रही तबाही को रोका जा सके और लोगों को बाढ़ से मुक्ति मिल सके."- डॉ आलोक रंजन, मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग

यह भी पढ़ें-भोला धार में बांस की बल्लियों के सहारे आवागमन, लोगों ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details