बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: नगर परिषद क्षेत्र सीमांकन को लेकर अहम बैठक - City council area demarcation

अररिया और फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र सीमांकन के तहत आपत्ति निराकरण को लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभाकक्ष में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जिला मुख्यालय अररिया और फारबिसगंज शहर का मास्टर प्लान तैयार करने हेतु आयोजित क्षेत्र सीमांकन के प्रस्ताव को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया.

अररिया
अररिया

By

Published : Feb 10, 2021, 7:44 PM IST

अररिया: जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में प्रस्तावित अररिया और फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र सीमांकन के तहत आपत्ति निराकरण को लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभाकक्ष में जनप्रतिनिधि और संबंधित पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की.

ये भी पढ़ें-अवैध रूप से पेड़ काटाई को लेकर ग्रामीणों ने DM को दिया आवेदन, कार्रवाई की मांग

सीमांकन के प्रस्ताव पर चर्चा
बैठक में जिला मुख्यालय अररिया और फारबिसगंज शहर का मास्टर प्लान तैयार करने हेतु आयोजित क्षेत्र सीमांकन के प्रस्ताव को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में विधायक अररिया, जोकीहाट, चेयरमैन नगर परिषद अररिया, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त और संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर का मास्टर प्लान तैयारी करने को लेकर सभी आवश्यक बिंदुओं पर अपना विचार रखा गया.

मास्टर प्लान तैयार करने का लिया निर्णय
प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात मास्टर प्लान तैयार करने का निर्णय लिया गया. डीसीएलआर अररिया को निर्देशित किया गया कि इस दिशा में अग्रेतर कार्रवाई समय पर सुनिश्चित करें. बैठक में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी और संबंधित पंचायत के माननीय मुखियागण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details