अररिया:अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमण्डल अधिकारी डॉ. योगेश सागर ने की. इस अवसर पर अधिकारियों ने बिहार में नशे पर लगी रोक को बरकार रखने की शपथ ली.
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर अनुमण्डल अधिकारियों ने की बैठक, कहा- समाज को बनाएंगे नशामुक्त - फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार
अररिया में अनुमण्डल अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर बैठक का आयोजन किया. इस अवसर पर अधिकारियों ने समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली.
नशा मुक्त समाज बनाने की करेंगे पहल
कार्यक्रम में मौके पर मौजूद अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शपथ ली. उन्होंने कहा कि वे जहां भी पदस्थापित रहेंगे वहां के समाज को नशा मुक्त बनाने की पहल करेंगे. इसके साथ लोगों को इसके दुष्प्रभाव से अवगत कराने में सक्रिय योगदान देंगे. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए सामाजिक दायित्व का निर्वहन करेंगे.
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम के मौके पर अपर एसडीओ रंजीत कुमार, डीसीएलआर, फिल्मकार राजेश राज, अभय शंकर सिंह, सहित कई लोग मौजूद रहे.