बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शर्मनाक: दहेज में चारपहिया के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या - अररिया न्यूज

अररिया में दहेज की लालच में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत की है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

अररिया
दहेज की आग में जली विवाहिता

By

Published : Jun 6, 2021, 3:02 PM IST

अररिया: जिले में दहेज (Dowry) की खातिर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतका के परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद वह जांच में जुट गयी.

ये भी पढ़ें :शर्मनाक : दहेज के लिए बहू काे जिंदा जलाया, पुलिस पर कार्रवाई में भेदभाव का आरोप

चारपहियाके लिए कर रहे थे प्रताड़ित
इस घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने फतेपुर थाना में आवेदन दिया है. मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन अनुपमा कुमारी की शादी 2019 नवंबर में फतेहपुर के पंकज चौधरी से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले और दहेज की मांग कर रहे थे. चारपहिया वाहन खरीदने के लिए मायके से पैसे लाने का दबाव डाला जाता था. इसे लेकर बहन को प्रताड़ित भी किया जा रहा था.

बीती रात बहन को जान से मारने की दी थी धमकी
मृतका के भाई ने बताया कि मेरी बहन को उनलोगों ने बीती रात जान से मारने की धमकी दी थी. सुबह फोन कर ससुराल वालों ने बताया कि आपकी बहन को बुखार था और पलंग से गिरकर मर गई. उसने दावा किया कि उसकी बहन की हत्या गला दबाकर हुई है. इसका निशान खुली आंखों से देखा जा सकता है.

घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार हो गए हैं. मृतका के परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर ससुराल पक्ष वालों का भगाने का भी आरोप लगया है. जबकि पुलिस का कहना है कि वह मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details