अररिया: जिला के बैरगाछी ओपी थाना क्षेत्र के रामपुर चौक के पास सोमवार को मक्के से लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई.
अररिया: अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से अंचल कार्यालय के नाजिर की मौत - अंचल कार्यालय
रामपुर चौक के पास सोमवार को मक्के से लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से अंचल कार्यालय के नाजिर की मौत हो गई.
अंचल कार्यालय में नाजिर था मृतक
मृतक की पहचान अमरजीत कुमार नाम के व्यक्ति के रुप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक कुर्साकांटा अंचल कार्यालय में नाजिर के पद पर कार्यरत था. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार अपने कार्यालय जा रहा था, तभी रामपुर चौक के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया.
चालक हुआ फरार
ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. लोगों ने ट्रैक्टर को बैरगाछी ओपी थाना के हवाले कर दिया है.