बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल से सुपौल जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - शराब की तस्करी

बंगाल से सुपौल तस्करी कर ले जा रहे विदेशी शराब को बैरगाछी ओपी पुलिस ने जब्त किया है. इसमें विभिन्न ब्रांडों के 16 कार्टन में 144 लीटर शराब बरामद की गई है.

WINE
WINE

By

Published : May 12, 2021, 6:39 PM IST

अररिया: पश्चिम बंगाल के पांजीपारा से तस्करी कर कार से सुपौल ले जाये जा रहे विदेशी शराब के एक बड़े खेप को पुलिस ने जब्त किया है. बैरगाछी ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से एक लग्जरी कार से एनएच-327ई के रास्ते जाने वाला है. इसी के तहत बैरगाछी चौक पर नाकाबंदी करते हुए पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की.

इस मामले में पुलिस ने मधेपुरा शंकरपुर के मचेली गांव के राहुल कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव का मंटू कुमार पुलिस की गाड़ी को देख मौके से कार से निकलकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने कार से 16 कार्टन में रखे 144 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें: जहरीली शराब मामले में सजायाफ्ता पर सरकार मेहरबान, स्वास्थ्य विभाग ने दिए लाइसेंस

पुलिस शराब तस्कर के सरगना की तलाश में जुटी
सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के बयान दिया है कि शराब की खेप सुपौल के लक्ष्मीनिया गांव में रंजीत कुमार यादव के घर पर पहुंचना था. पुलिस शराब तस्कर के सरगना की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details