अररिया: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जन अधिकार पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अररिया जिले में धरना दिया. यह एक दिवसीय धरना मंगलवार को जिले के समाहरणालय परिसर के धरना स्थल पर दिया गया.
12 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन :मिली जानकारी के अनुसार, धरना की अध्यक्षता पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष हलचल अली ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रिंस विक्टर मौजूद रहे. इस एक दिवसीय धरना में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 12 सूत्री मांग की.
विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग: धरना में कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो हम सभी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. प्रदेश महासचिव प्रिंस विक्टर ने बताया कि हमारी 12 सूत्री मांगें है कि भारत नेपाल कोशी हाई डेम का निर्माण किया जाए, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए, पूर्णियों में हाईकोर्ट बेंच स्थापित किया जाए, पूर्णियां को उप-राजधानी का दर्जा दिया जाए.
अररिया में बने मेडिकल कॉलेज: इसके अलावा कोशी, सिमाचल को आर्थिक स्पेशल का दर्जा दिया जाए, पूर्णियां में अविलम्ब हवाई अड्डा सेवा की शुरुआत की जाए, अररिया में मक्का एंव जूट फैक्ट्री का निर्माण कराया जाए, रानीगंज विधानसभा को सामान्य सीट जारी किया जाए और अररिया जिले को बाढ़ आपदा से मुक्ती के लिए स्थायी निदान किया जाए. वहीं, अररिया से सुपौल रेलवे लाईन को यथाशीघ्र पूर्ण करने, अररिया जिले में मेडिकल कॉलेज का अविलम्ब निर्माण करने की भी बात कही गई.
"आज सीमांचल का जिला उपेक्षा का शिकार है. इसी सब उपेक्षा के कारण सीमांचल का जिला आर्थिक रूप से कमजोर है. यहां के बच्चे को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है. इसलिए हमलोग राज्यपाल के नाम का ज्ञापन डीएम को सौंपा है. हमारी मांगों को अविलंब पूरा किया जाए." - प्रिंस विक्टर, प्रदेश महासचिव, जाप
ये रहे मौजूद: ये धरना का कार्यक्रम बिहार के सभी जिलों में आयोजित हुआ है. इस एक दिवसीय धरना में सुशील राही, युवा जिला अध्यक्ष हलचल अली, अनिल कुमार आर्य, रंजन कुमार, राजीव पोद्दार, तालिब, युवराज यादव, मो. सुलेमान, धीरज किंग, रामानंद सिंह, दिलीप सिंह, नकी लड्डू के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े- Bihar politics: गठबंधन के मामले में महागठबंधन से बेहतर BJP, कांग्रेस के बिना बीजेपी मुक्त सरकार संभव नहीं- पप्पू यादव