बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: आशाकर्मी के पति की मौत पर जांच शुरू, 2 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव आयी थी रिपोर्ट - corona positive patient in araria

अररिया में फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में एक सप्ताह पहले आशाकर्मी के पति की मौत हो गई थी. इसके बाद अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही पर जांच शुरू हो गई है.

araria
araria

By

Published : Jun 7, 2020, 7:54 PM IST

अररिया: फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में करीब एक सप्ताह पहले हुए आशाकर्मी के पति की मौत का मामला गहराता जा रहा है. उक्त मामले की जांच के लिए रविवार को अररिया डीडीसी मनोज कुमार, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक रेहान अशरफ सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य विभागीय पदाधिकारी ने फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

हालांकि जिला स्वास्थ्य प्रबंधक रेहान असरफ ने आने का उद्देश निरीक्षण बताया है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधक से लेकर चिकित्सकों और अन्य कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की है.

स्वास्थ्य महकमा में मचा हड़कंप
कर्मियों से मृतक के बारे में पूछताछ की गई. अधिकारियों ने पूछा गया कि मृतक को जब अररिया सदर अस्पताल से भागलपुर रेफर कर दिया गया था, तो किस परिस्थिति में उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जब उसकी मौत हो गई तो, उसे कैसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. जबकि उसकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी थी. बता दें अनुमंडल अस्पताल में 6 दिन पहले प्रखंड के अम्हारा पंचायत मधुबनी निवासी की मौत की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आयी है. इससे स्वास्थ्य महकमा में भी हड़कंप मच गया है.

स्वास्थ्यकर्मी से पूछताछ करते अधिकारी

इलाज के दौरान मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब मृतक मरीज कोरोना सस्पेक्टेड था, तो चिकित्सकों ने उन्हें आइसोलेशन के बदले अनुमंडल अस्पताल के साधारण वार्ड में क्यों रखा. इस मामले में अनुमंडल अस्पताल उपाध्यक्ष डॉक्टर रेशमा अली ने कहा कि उक्त मरीज की जांच रिपोर्ट भेजा गयी थी. हमारे यहां जो भी सुविधाएं थी, उसके अनुसार उसका इलाज किया गया.

जांच रिपोर्ट आने से पहले ही उस व्यक्ति की मौत हो गयी. फिर भी हमलोगों ने मृतक के परिजनों को आवश्यक गाइड लाइन के तहत ही शव को सपुर्त किया. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. बता दें फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को इलाजरत एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

दिल्ली से आया था युवक
मृतक फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुबनी आम्हारा पंचायत का रहने वाला था. मृतक दिल्ली से 28 मई को आया था. जिसे क्वॉरंटीन सेंटर में रखा गया था. मिली जानकारी के अनुसार तबीयत बिगड़ते देखकर उसे फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में रखा गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में उसका ठीक से इलाज नहीं किया गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

मृतक की पत्नी आशा नर्स बतायी जा रही है. वहीं चिकित्सक ने बताया था कि सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद पता चल पाएगा कि मौत का कारण क्या है. मौके पर अनुमंडल अस्पताल के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. शीला कुंवर, अनुमंडल उपाध्यक्ष रेशमा अली, डॉ. रूपेश कुमार आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details