अररिया: जिले के नगर परिषद के चांदनी चौक से पनार नदी तक आरसीसी नाला का कार्य जोरों से चल रहा है. वहीं, जहां नाला निर्माण का कार्य पूरा हो गया है, उन जगहों पर अतिक्रमण तेजी शुरू हो गया है. जिले के सुभाष मार्केट के सामने नाला बन जाने के बाद कई दुकानदारों ने नाले के ऊपर ही अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया है. जिससे भविष्य में नाले की सफाई करना संभव नहीं हो पाएगा. जिस कारण पुरानी व्यवस्था की तरह नाले में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाएगी.
इस ओर नगर परिषद का अभी तक कोई ध्यान नहीं गया है. जबकि नाला के ऊपर किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है. शहर के मुख्य चौराहों पर बारिश की दिनों में जल जमाव की समस्या उत्पन हो जाती है. इसी को देखते हुए इस नाले का निर्माण किया जा रहा है. एक करोड़ 28 लाख से अधिक की राशि से बन रहे नाले का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने की संभावना है.