बिहार

bihar

ETV Bharat / state

असम से पैदल निकले 15 साधुओं का जत्था अररिया पहुंचा, अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में लेंगे भाग

Group Of Sadhus Reached Araria: बिहार के अररिया पहुंचा 15 साधुओं का जत्था. साधुओं का जत्था अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि के लिए पैदल यात्रा पर निकले हैं. साधुओं का जत्था 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे और अपनी सेवा देंगे. पढ़ें पूरी खबर.

15 साधुओं का जत्था पहुंचा अररिया
15 साधुओं का जत्था पहुंचा अररिया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 11:32 AM IST

15 साधुओं का जत्था पहुंचा अररिया

अररिया:असम से 15 साधुओं का जत्था सोमवार को अररिया पहुंचा. जहां भव्य स्वागत किया गया. साधुओं का जत्था अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि के लिए पैदल यात्रापर निकले हैं. साधुओं का जत्था 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे और अपनी सेवा देंगे. जत्थे में शामिल साधु श्रीविकास मजूमदार ने बताया कि हमारे जत्थे का नाम ओम साधु सत्संग है. हम लोगों का जत्था 15 नवंबर को राम यज्ञ के समाप्ति के बाद 17 नवंबर को असम के भुजाय जिला से अयोध्या के लिए निकले हैं.

15 साधुओं का जत्था पहुंचा अररिया:उन्होंने बताया कि 31वें दिनों के पैदल यात्रा के दौरान हम लोगों ने कई जगह पर अपना पड़ाव डाला और अररिया पहुंचे हैं. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन 15 साधुओं को अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने बताया कि इन सभी संतों का रात्रि विश्राम अररिया में होगा. यहां से इन साधुओं को सुबह रवाना किया जाएगा. जहां अगला पड़ाव फारबिसगंज अनुमंडल के सिरसिया मध्य विद्यालय में होगा. वहां विश्राम के बाद नरपतगंज के लिए रवाना होंगे. वहां रात्रि विश्राम के बाद इन साधुओं का जत्था सुपौल जिले में प्रवेश करेगा.

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे: पूरे जत्था की व्यवस्था कर रहे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने बताया कि इन लोगों के ठहरने खाने पीने आदि की व्यवस्था हम लोगों के द्वारा की जा रही है. इन्हें सम्मान पूर्वक अपने जिले से रवाना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन साधुओं का जत्था 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होगा.

"साधुओं का जत्था 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे. 31वें दिन अररिया पहुंचे हैं.17 नवंबर को असम के भुजाय जिला से अयोध्या के लिए निकले हैं."-श्रीविकास मजूमदार, साधु, असम

ये भी पढ़ें

अररिया में देव दीपावली पर गंगा आरती, दीपों से जगमगा उठा परमान नदी का त्रिसुलिया घाट

अररिया में कैदियों की बनाई माला से होती है मां काली की पूजा, 40 साल से चली आ रही परंपरा, आप जानते हैं क्या?

ABOUT THE AUTHOR

...view details