बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में स्वतंत्रता सेनानी को किया गया सम्मानित - अररिया में परेड

अररिया फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में 72 वां गणतंत्र दिवस सरकारी, गैर सरकारी एवं विभिन्न संस्थाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य झंडोत्तोलन स्थानीय कृषि बाजार प्रांगण स्थित मैदान में फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला द्वारा किया गया.

स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान
स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान

By

Published : Jan 27, 2021, 4:12 PM IST

अररिया(फारबिसगंज): अररिया फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में 72 वां गणतंत्र दिवस सरकारी, गैर सरकारी एवं विभिन्न संस्थाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य झंडोत्तोलन स्थानीय कृषि बाजार प्रांगण स्थित मैदान में फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला द्वारा किया गया.

स्वतंत्रता सेनानी याद किए गए
अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने सम्बोधन में देश के महापुरुषों के द्वारा आजादी में दिए गए बलिदानों एवं आजादी के बाद देश के सविधान में उक्त महापुरुषों के द्वारा किये गये कार्य व केंद्र तथा द्वारा सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया. इस मौके पर उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

कोरोना योद्धाओं को मिला सम्मान
कोरोना काल को देखते हुए उपस्थित लोगों के बीच पहल संस्था के द्वारा मास्क, सैनेटाइजर आदि के वितरण करने व राष्ट्रीय गीत एवं परेड में भाग लिए पुलिसबलों, स्कूली बच्चों एवं संस्था के लोगों को भी पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर एक झांकी भी निकाली गई.

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा डीसीएलआर युनुस अंसारी, प्रभारी डीएसपी, थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि जन मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details