अररिया: सोमवार को सड़क हादसे में पूर्व जिला परिषद सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता हैदर यासीन उर्फ बाबा का निधन हो गया. जिसके बाद पूरे जिले में शोक की लहर है. परिजनों के मुताबिक अररिया-कुर्साकांटा मुख्यमार्ग के ताजिया चौक से पहले कब्रिस्तान के पास ओवरटेक के क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिससे उनका चार चक्का वाहन एक पेड़ से टकरा गया.
अररिया: सड़क दुर्घटना में पूर्व जिला परिषद सदस्य की मौत - अररिया में सड़क दुर्घटना
अररिया में सोमवार की रात सड़क हादसे में पूर्व जिला परिषद सदस्य की मौत हो गई. इस घटना के बाद उनके घर पर लोगों के आने का सिलसिला जारी है.
गंभीर रूप से घायल
इस घटना में बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर और छाती में गहरी चोट आई थी. प्राथमिक उपचार के बाद सिल्लीगुड़ी ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. यासीन अररिया प्रखंड के महिषाकोल गांव के मूल निवासी थे.
आरजेडी के टिकट लड़ चुके हैं चुनाव
परिजनों के मुताबिक गरीबों के हक की लड़ाई में वो सबसे आगे रहते थे. उनके निधन की खबर के साथ शहर के एडीबी चौक स्थित उनके आवास यासीन भवन में लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. हैदर यासीन एक बार जिला परिषद सदस्य भी रह चुके थे. उन्होंने आरजेडी के टिकट पर सिकटी विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था.