बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: शहर में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों ने लिया एनएच पर शरण - वार्ड

अररिया नगर परिषद विभिन्न वार्डों में  2 फीट बाढ़ का पानी घुस चुका है. लेकिन, प्रशासन की ओर से अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 2017 में आए प्रलय को याद करते हुए चिंतित होकर लोगों ने एनएच पर शरण लेना शुरु कर दिया है.

बाढ़

By

Published : Jul 14, 2019, 3:31 PM IST

अररिया:जिले में बाढ़ का खतरा पूरी तरह से मंडरा रहा है. बाढ़ का पानी शहर में भी घुस चुका है. जिला मुख्यालय पूरी तरह से जलमग्न है. अररिया नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में पानी घुस गया है. ऐसी हालात को देखकर लोगों ने पलायन करना शुरु कर दिया है. पलायन कर रहे लोगों ने एनएच को अपना बसेरा बनाया है.

अबतक 6 लोगों की मौत

रुक-रुक कर हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. जिले में अब तक 6 लोगों की डूबकर मरने की सूचना मिली है, पर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि इस संदर्भ में जिला प्रशासन को सूचना मिल चुका है. प्रशासन के पास बाढ़ से निपटने के लिए नहीं है कोई ठोस व्यवस्था नहीं है.

बाढ़ से परेशान लोग

चिंतित होकर लोगों ने शुरु किया पलायन

नगर के विभिन्न वार्डों में 2 फीट तक पानी घुस चुका है. लेकिन, प्रशासन की ओर से अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 2017 में आए प्रलय को याद करते हुए लोग चिंतित होकर घर से बाहर निकलने लगे हैं. लोगों ने ऊंचे जगहों पर शरण लेना शुरु कर दिया है. अररिया जीरो माइल, जहांगीर बस्ती, खरैया बस्ती, कुकुड़वा बस्ती, मिर्जाभाग इत्यादि जगहों पर पानी के कारण स्थिति गंभीर है. समय रहते यदि बांध की मरम्मत की गई होती, तो ऐसी हालात नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details