अररियाः जिला कृषि पदाधिकारी की तरफ से चौकीदार के साथ की गई अमानवीय व्यवहार से सरकार की खूब किरकिरी हुई. जिसके बाद सरकार ने आरोपी पर कार्रवाई भी की. वहीं, अब जिला कृषि पदाधिकारी और कृषि समन्वयक पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत अररिया नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह एफआईआर वायरल वीडियो मामले में हुई है.
20 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें चौकीदार को जिला कृषि पदाधिकारी उठक-बैठक करवाते हुए नजर आये. चौकीदार ने विभागीय लोगों को वाहन जांच के लिए रोका था. इस वीडियो ने पूरे बिहार में जारी अफसरशाही को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. हालांकि, डीजीपी और कृषि मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की तरफ से कार्रवाई की बात कही. इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी और एक कृषि समन्वयक पर एफआईआर दर्ज कर लिया है.