बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: महिला का अधजला शव बरामद, पति और सास हिरासत में - मिट्टी में गड़ा शव बरामद

जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत औराही पश्चिम पंचायत में एक महिला की अधजला शव बरामद हुआ. इस घटना में पुलिस ने महिला के पति और सास को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रहा है. घटना के संबंध में बताय जा रहा है कि शव को छिपाने के लिए शव को बोरी में डाल कर मिट्टी मे गाड़ दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

females burned dead body found in Araria
females burned dead body found in Araria

By

Published : Jun 30, 2021, 1:26 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 5:59 AM IST

अररिया (फारबिसगंज):जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. ताजा मामला सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत औराही पश्चिम पंचायत (Paschim Panchayat) की है. यहां वार्ड संख्या 9 निवासी विनोद मंडल की पत्नी फूलो देवी (Phoolo Devi) का अधजला शव (Half-Burnt Body) जिसे बोरी में डाल कर मिट्टी में गाड़ दिया था. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें -दुधमुंहे बच्चे के साथ प्रेमी संग भाग गई थी विवाहिता, 5 दिन बाद मिला मां-बेटी का शव

बात दें कि अररिया थाना (Araria Police Station) क्षेत्र के मोग्राह गांव की रहने वाली 28 वर्षीय फूलो देवी का विवाह लगभग 8 वर्ष पूर्व बेचन मंडल के पुत्र विनोद मंडल से हुआ था. फूलो देवी का एक पुत्र और एक पुत्री है. कुछ लोगों ने बताया कि ससुराल वालों से फूलों देवी का हमेशा वाद-विवाद होते रहता था. जिस कारण वह अधिक समय अपने मायके में ही रहती थी. लगातार कई वर्षों तक मायके में रहने के बाद वह विगत एक वर्ष से ससुराल में रह रही थी.

शव छुपाने का प्रयास
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को भी उनका ससुराल वालों से झगड़ा हुआ था. जिससे नाराज होकर महिला ने रात को गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन इस घटना में महिला ने आत्महत्या की थी या ससुराल वालों ने उनकी हत्या कर दी यह तो जांच का विषय है. मगर शव छुपाने और समाज और पुलिस की नजरों में धूल झोंकने के लिए जितने भी प्रयास किए गए वह अशोभनीय है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने दी पूरी जानकारी
इस बाबत सिमराहा थानाध्यक्ष साजिद आलम ने बताया कि देर रात को ही घटना की सूचना मिली थी. बहुत खोजबीन की गई मगर घटना स्थल पर शव नहीं था. आरोपियों ने शव को जला देने की बात बताई. सुबह सूचना मिली कि शव को छुपा दिया गया है. प्राप्त सूचना के अनुसार, तय स्थान पर शव को ढूंढा गया. जहां मिट्टी के नीचे बोरी में बंद महिला की जली हुई लाश मिली.

यह भी पढ़ें -Begusarai Crime News: मां की संदिग्ध मौत से बेटे की गवाही उठाएगी पर्दा, पिता पर लगा हत्या का आरोप

उन्होंने बताया कि मृतिका की मां द्रोपदी देवी के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला का पति विनोद मंडल और उनकी सास फुलेसरी देवी को हिरासत में लेकर तफ्तीश की जा रही है. द्रोपदी देवी ने इस मामले में 6 लोगों को आरोपी बनाया है.

Last Updated : Jun 30, 2021, 5:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details