बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: महिला की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत, डॉक्टर क्लीनिक छोड़ फरार - फरार

मृतक महिला समरीन का इलाज बीते 16 दिनों से नीजी डॉक्टर के यहां चल रहा था. वह गैस की मरीज थी. हालात ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर ने दो इंजेक्शन लगाने को कहा जब कंपाउंडर ने दूसरा इंजेक्शन लगाया तो फौरन उसकी म्रत्यु हो गई.

मृतक महिला

By

Published : May 29, 2019, 2:43 AM IST

अररिया:जिले के निजी अस्पताल में इलाज कराने आई महिला समरीन की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई. महिला के परिजनों ने बताया कि वह गैस की बीमारी से परेशान थी. जिसका इलाज इस क्लिनिक में बीते 16 दिनों से चल रहा था.

हंगामा करते मृतक के परिजन

परिजन कुलसुम ने बताया किसमरीनका इलाज बीते 16 दिनों से नीजी डॉक्टर के यहां चल रहा था. वह गैस की मरीज थी. इलाज के दौरान हालात ज्यादा खराब हुआ तो डॉक्टर ने दो इंजेक्शन लगाने को कहा जब कंपाउंडर ने दूसरा इंजेक्शन लगाया कि फौरन उसकी म्रत्यु हो गई.

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा

वहीं, मौके का फायदा उठा कर डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए. नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. जिससे एक घण्टे के लिए आवागमन बाधित रहा. बाद में कुछ गणमान्य लोंगो के समझाने के बाद रास्ते से शव को हटाकर परिजन घर ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details