अररिया:जिले के निजी अस्पताल में इलाज कराने आई महिला समरीन की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई. महिला के परिजनों ने बताया कि वह गैस की बीमारी से परेशान थी. जिसका इलाज इस क्लिनिक में बीते 16 दिनों से चल रहा था.
परिजन कुलसुम ने बताया किसमरीनका इलाज बीते 16 दिनों से नीजी डॉक्टर के यहां चल रहा था. वह गैस की मरीज थी. इलाज के दौरान हालात ज्यादा खराब हुआ तो डॉक्टर ने दो इंजेक्शन लगाने को कहा जब कंपाउंडर ने दूसरा इंजेक्शन लगाया कि फौरन उसकी म्रत्यु हो गई.